पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 3 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित, पीसीबी ने की पुष्टि


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें हैदर अली, हरीस रउफ और शाबाद खान का नाम शामिल हैं।

बोर्ड के मुताबिक, रविवार को इन खिलाड़ियों का रावलपिंडी में कोरोना टेस्ट किया गया था। तब तक इनमें किसी भी तरह के लक्षण नहीं मिले थे।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम जल्द ही इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली है। इससे पहले सुरक्षा के लिहाज से यह टेस्ट किए गए थे।

रविवार को पाकिस्तान में आईएसआई के ब्रिगेडियर की मौत हुई थी

इससे पहले रविवार को बलूचिस्तान में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई केब्रिगेडियर हसन अफजल की कोरोना से मौत हो गई थी। दरअसल, बलूचिस्तान में मेडिकल फैसिलिटी की बेहद कमी है। सही इलाज न होने के कारण उनकी जान चली गई। यहां अब तक 9 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद पाकिस्तान में फिर से लॉकडाउन लगाया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का दफ्तर है। -फाइल फोटोhttps://ift.tt/2Bylbpy
via