Fear of infection after ! Delivery

Fear of infection after! Delivery


मेक्सिको के सेन लुइस पोटोसी शहर में सोमवार को जन्मे ट्रिपलेट्स (एक साथ जन्मे तीन बच्चे) कोरोना पॉजिटिव पाए गए। राज्य की स्वास्थ्य सचिव मोनिकारांगेल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, जन्म के दिन ही ट्रिपलेट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बच्चों काजन्म 8 मई को हुआ था। मां कोरोना पॉजिटिवथी लेकिन उसमें लक्षण नहीं दिख रहे थे। तीनों बच्चों की देखरेख की जा रही है और यह मामला जांच का विषय है। पता लगाया जाएगा कि उनमें कोरोना कासंक्रमण जन्म से पहले था या डिलीवरी के बाद हुआ।


डिलीवरी के बाद संक्रमण की आशंका

स्वास्थ्य सचिव मोनिका के मुताबिक, हो सकता है कि नवजात में वायरस का संक्रमण डिलीवरी के तुरंत बाद हुआ हो। नवजात में कोरोना के संक्रमण का यह पहला मामला नहीं है, लेकिन ये दुर्लभ है। मेक्सिको में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 185,122 पहुंच चुके हैं। यहां कोरोना से अब तक 22,584 मौत हो चुकी हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तीनों नवजात का जन्म 8 मई को हुआ था और उसी दिन रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। प्रतीकात्मक फोटो


from https://ift.tt/2V9uQK9via IFTTT